वहीं केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सफाई दी है कि विदेशी फंड की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी पार्टी के बहीखाते को 100 फीसदी स्वच्छ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस और आप मिलीभगत से राजनीति कर रही है।
आमतौर पर सनसनीखेज खुलासा करने वाले स्वामी मंगलवार को मैदान कूद पड़े। उन्होंने ट्वीट पर दावा किया कि अरब देशों में नागरिकों के बीच विद्रोह फैलाने के लिए पैसे देने वाले संस्थान ने ही AAP को भी आर्थिक मदद दी है। दूसरी तरफ शिंदे ने अपने पहले के बयान में थोड़ा संशोधन करते हुए कहा कि जांच सरकार की पहल पर नहीं हो रही है। हाई कोर्ट के आदेश पर इसकी शुरूआत हुई है।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के विदेशी विभाग ने आप को प्रश्नावली भेजी है। इसी बीच नकवी ने बताया कि पार्टी के एक करोड़ साठ लाख कार्यकर्ता है। आजीवन सहयोग निधि और विशेष सहयोग निधि के जरिए पार्टी के फंड में बड़ी राशि आती है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने किसी भी जांच के लिए तैयार होने की बात करते हुए कांग्रेस और भाजपा के खाते के भी जांच की मांग की थी।