हमारे बारे में

आज की आवाज़ एक मीडिया कंपनी है जिसकी शुरुआत 2013 में कुछ बहुत ही योग्य और अनुभवी पत्रकारों द्वारा किया गया है | आज की आवाज़ ने अपना पहला काम अपनी हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट http://www.aajkiawaaz.com के साथ शुरू किया है |

 

हमारा उद्देश्य

आज की आवाज़ का मुख्य उद्देश्य लोगों की आवाज़ को लोगों तक पहुँचाना है | हमारा प्रयास है की हम लोगों की आवाज़ को सुने और उनकी आवाज़ की उन लोगों तक पहुचाएं जो उनकी आवाज़ को सुन सकें | आज की आवाज़ एक माध्यम है आपके और उन लोगों के बीच जिन तक आप अपनी बात को पहुँचाना चाहते हैं |

 

हमारा प्रयास

आज की आवाज़ आप को बहुत सारे क्षेत्रों की ख़बर आप तक पहुंचता है जैसे की शिक्षा, राजनीति, खेल, मनोरंजन, क़ारोबार, तकनीक, स्वास्थ्य, पर्यटन और धर्म | आज की आवाज़ आपको भारत के विभिन्न और प्रमुख राज्यों और शहरों की और दुनिया के विभिन्न प्रमुख महाद्युपों और देशों की ख़बरें आप तक पहुंचता है | हमारी वेबसाइट का एक विशेष भाग “सम्पादक की कलम से” भी है जो हमारे अति विशिष्ट और अनुभवी संपादकों द्वारा चलाया जाता है | इस भाग का मुख्य उद्देश्य भारत और दुनिया के मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डालना है |

 

हमारी टीम

हमारे पास बहुत ही अनुभवी और विशिष्ट पत्रकारों और लेखकों की टीम है जो की आज की आवाज़ की वेबसाइट http://www.aajkiawaaz.com के लिए उच्च कोटि के लेख प्रदान करती है |

 

भविष्य में हमारा प्रयास

भविष्य में हमारा प्रयास होगा की हम आप को हमारे के विभिन्न भागों से और अधिक और अच्छे लेख प्रदान कर सकें | हम भविष्य में एक नया भाग “चुनाव” भी शुरू करने वाले हैं जहाँ हमारा प्रयास होगा की हम भारत में हाल ही होने वाले मुख्य चुनाव, जैसे की 2013 में होने वाले दिल्ली विधान सभा के चुनाव और 2014 में होने वाले भारत के लोक सभा के चुनाव, की ख़बरों को आप तक पहुंचा सकें | इस भाग में हमारा प्रयास होगा की हम लोगों को लोकतंत्र का सही अर्थ समझा सकें, उनको यह बता सकें की क्यों उनको चुनाव के दिनों में अपने घरों से बहार निकल कर अपनी चहेती पार्टी की वोट देना चैये जिसको वो अगली बार चुनाव में जीतते हुए देखना चाहते हैं |