प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली शहर गए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी ने वहां पर भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया, बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है, एक अलग ही एहसास होता है. मैं भी वही वाइब्रेशन महसूस कर रहा हूं, जो भारत के लोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाली में एक अलग प्रकार का माहौल है और हमें यह माहौल अलग प्रकार की ऊर्जा देता है. इंडोनेशिया ने पंरपरा को जीवंत रखा है. आज हम बाली की पंरपरा के गीत गा रहे हैं. भारत के कटक शहर में महानदी के किनारे बाली यात्रा चल रहा है. बाली से 1500 किमी दूर ओडिशा में बाली यात्रा चल रही है. ओडिशा के लोगों का मन बाली में है. लहर की तरह इंडोनेशिया से हमारा रिश्ता है.