नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का एक स्वायत्त ट्रस्ट) नई दिल्ली, वर्ष 2019-20 के लिए एक साल के पार्ट-टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दाखिल कल से शुरू कर रहा है। कला केंद्र इस पाठ्यक्रम के अंदर-पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कल्चर इनफार्मेशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल लाइब्रेरी एंड डाटा मैनेजमेंट, जैसे कई महत्वपूर्ण कोर्सेज करा रहा है।
इंदिरा गांधी कला केंद्र (GNGA)की स्थापना वर्ष 1987 में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा की गई थी। कला केंद्र की शुरुआत भारतीय कलाओं के अध्ययन और और विस्तार के लिए और भारत और उसके पड़ोसियों विशेष तौर से साउथ और साउथ ईस्ट एशिया से संवाद और कला के आदान-प्रदान के लिए के लिए हुई थी। इसी उद्देश्य के तहत भारतीय कला के प्रति लोगों को आकर्षित करने और संबंधित क्षेत्रों के अध्ययन के लिए iGNCA ने इन कोर्सेज के दाखिले शुरू किए हैं।दाखिले से संबंधित सभी जानकारी आप कला केंद्र की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
www.ignca.gov.in ADMISSION NOTICE