du-add

1 अप्रैल से डीयू में दाखिले की दौड़ शुरू

du-addउनकी यह मेहनत ही उन्हें अच्छे से अच्छे कॉलेज और विषय को चुनने में उनकी मदद करेगा। विद्यार्थियों में जिस तरह से प्रोफेशनल कोर्सेस की मांग बढ़ रही है इसी को देखते हुए डीयू के प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन की दौड़ 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। डीयू के प्रसिद्ध बीबीए, बीएफआर्द और बीबीई कोर्सेज भी 2013-2014 सेशन से चार साल के ग्रुप में शामिल हो रहे हैं, लेकिन अभी एडमिशन प्रोसेस में बदलाव नहीं किया गया है। एंट्रेंस पेपर, 12 वीं के नंबर ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के आधार पर ही प्रफेशनल कोर्सेस में एडमिशन किए जाएंगे। इस बार एडमिशन प्रोसेस के को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स को दी गई है।

हाल ही में एडमिशन प्रोसेस को लेकर हुई मीटिंग में इन तीनों कोर्सेस के एडमिशन की सूची फाइनल कर दी जाएगी। तीनों कोर्सेस में एडमिशन के लिए जॉइंट टेस्ट होता है। दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. के. गर्ग का यह कहना है कि अभी ये कोर्स तीन साल के हैं लेकिन यूनिवर्सिटी की पालिसी  के अनुसार ग्रैजुएशन के बाकी कोर्सेज की तरह ये तीनों कोर्सेस भी चार साल के लिए कर दिए जाएंगे। फस्र्ट ईयर में फाउंडेशन कोर्सेज होंगे और मार्केट की मांग को देखते हुए चार साल कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ कई नये विषय भी होंगे। प्रिसिपल का कहना है कि कोर्स स्ट्रक्चर में तो बदलाव होगा लेकिन एडमिशन का प्रोसेस पिछले साल की तरह की रहेगा विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करना होगा।

जॉइंटएंट्रेंस टेस्ट का शेडयूल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जानकारियां

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 1 अप्रैल से
  • अप्लाई करने की लास्ट डेट- 5 मई से
  • एडमिट कार्ड मिलेंगे- 20 मई से
  • एंट्रेंस- 2 जून को सुबह 10 से 12 बजे
  • 12 वीं के माक्र्स ऑनलाइन जमा करने की आखरी तीथि- 12 जून है
  • ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट की लिस्ट – 11 जून
  • इंटर प्रोसेस शुरू- 13 जून
  • फाइनल स्कोर व रैंक- बीबीई (22 जून), बीबीएस व बीएफआईए (27 जून)
  • फस्र्ट काउंसलिंग- बीबीई (1-2 जुलाई), बीबीएस व बीबीएफआईए (28 जून)
  • फस्र्ट काउंसलिंग के बेस पर एडमिशन- 29 जून से

 

आवश्यक सूचनाएं

विद्यार्थी बीबीएस टेस्ट के लिए 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं । सीबीएसई व दूसरे बोर्ड का 12 वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद ही आएगा। विद्यार्थी को अपना रिजल्ट आने से पहले ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। साइंस, कॉमर्स व आर्ट किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं । जिन विद्यार्थियों ने 12 वीं कक्षा में गणित व अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की होगी , वहीं इस टेस्ट के आवेदन कर सकते हैं।