गिरफ्तारी के बाद यासिन भटकल ने कबूले कई जुर्म

yasin-bhatkal-afp1आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक और आतंकी हमलों में 140 लोगों की हत्या के आरोपी और मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक आंतकवादी यासीन भटकल को भारत.नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन भटकल के साथ ही एक और आतंकवादी असदुल्लाह अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक भटकल ने धमाकों में शामिल होने के बात कबूल की है। भटकल ने 10 शहरों में बम ब्ला स्टे कराए हैं। सूत्रों के मुताबिक यासीन ने कहा है कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। मोतिहारी कोर्ट से 3 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस यासीन भटकल को दिल्ली लेकर आएगी। दिल्ली में यसीन भटकल के ऊपर बम ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की हत्या का आरोप है।

यासीन भटकल की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है। 30 साल के भटकल का असली नाम अहमद सिद्दीबप्पा है। नेपाल में भटकल एक यूनानी डॉक्टर के भेष में रह रहा था। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक ऑपरेशन नेपाल प्रशासन की मदद से अंजाम तक पहुंचाया। इस ऑपरेशन में आईबी को भटकल के साथ आजमगढ़ मॉड्यूल में इंडियन मुजाहिद्दीन के असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी को भी अरेस्ट करने में कामयाबी मिली।