वहीँ जगमोहन डालमिया ने ये कहकर सट्टेबाजी में लिप्त राज कुंद्रा के पैरों तले की जमीन खिसका दी है कि 10 जून को बोर्ड की बैठक में इसपर चर्चा की जायेगी। डालमिया ने साथ ही यह भी कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी के कथित ‘हितों के टकराव’ मसले पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी चैंपियंस ट्रॉफी खत्मय होने का इंतजार कीजिए क्योंकि BCCI इस मामले में कोई लीपापोती नहीं करने नहीं जा रही।
उन्होंने कहा, ‘जहां तक धोनी के मामले की बात है तो आप सभी ने इसे समाचार पत्रों में देखा है और मैंने भी। अभी जब चैंपियन्स ट्राफी चल रही है तो हम टीम माहौल को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन इसके साथ ही हम इस पर लीपापोती नहीं कर रहे हैं। कृपया आप लोग इंतजार करें।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों हितों के टकराव को लेकर बेशक विवादों के घेरे में होंए लेकिन धोनी सर्वाधिक कमाई करने वाले दुनिया के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में वे 16वें स्थान पर हैं। उनकी सालाना कमाई 3 करोड़, 15 लाख डॉलर (179 करोड़ रुपये) है। वे फॉर्मूला वन स्टार फरनांडो अलोंसो (3 करोड़ डॉलर), टेनिस बादशाह नोवाक जोकोविक (2.69 करोड़ डॉलर) व तेज धावक उसैन बोल्ट से कहीं आगे हैं।
यहां आपको बता दें कि धोनी पर आरोप है कि एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म में धोनी की हिस्सेदारी 15 फीसदी है और यह फर्म देश के चार खिलाड़ियों का प्रबंधन भी करती है। इस पर डालमिया का कहना था, ‘जहां धोनी के मामले में हितों के टकराव की बात है, तो मुझे यह बात तुरंत बताई गई है। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि BCCI इस मामले की पड़ताल जरुर करेगा।