baba-ambedkar

अम्बेडकर जयन्ती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो

baba-ambedkarकानपुर। भारत के संविधान निर्माता और दलित – शोषित वर्ग के मषीहा के रूप में विख्यात डाॅक्टर भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रेल (अम्बेडकर जयन्ती) पर  राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। देशभर में जगह जगह से लोग इस मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं, साथ ही सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के जरिये भी इस मांग को धार दी जा रही है। फेसबुक पेज के जरिऐ मांगो को रखते हुऐ लोगों ने कहा है कि बाबा साहेब अम्बेडकर के द्वारा ही  भारत में मानवाधिकार, न्याय, और समता का सूत्रपात हुआ है। अम्बेडकर जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिऐ।

14 अप्रेल को होने वाली एसएससी परीक्षा निरस्त हो ।

  • फेसबुक के जरिऐ ऑन लाईन दी जा रही आंन्दोलन को धार
  • देश भर के सैकड़ों लोगों ने उठाई आवाज

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रेल को कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त करने को लेकर अभ्यर्थियों ने एक और आन्दोलन छेड़ दिया है। उनकी मांग  हैे कि 14 अप्रेल को बाबा साहेब का जन्मदिन है जिसे पूरे देशभर में मनाया जाता है। यह दिन बाबा साहेब के संघर्ष पूर्ण जीवन को समझनें और उनके बताऐ मार्ग पर चलने के लिऐ प्रेरित करता है। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि तत्काल परीक्षा की तिथि रद्द की जाऐ अन्यथा देशव्यापी आंदोलन होगा।