-amit-shah-2

भड़काऊ भाषण मामले में अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

-amit-shah-2बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है। शाह पर लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मामले में शाह अगर दोषी पाए गए तो उन्हें तीन साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को 10 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। शाह के खिलाफ चार्जशीट के बाद सूबे में राजनीति तेज हो सकती है।

पुलिस ने जांच के दौरान अमित शाह पर कई गंभीर धाराओं में भी इजाफा किया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के शामली में कई जगह जनसभाएं की थीं। इस दौरान अमित शाह पर आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप लगे।

मुजफ्फरनगर सहित शामली और बिजनौर में भी इनके खिलाफ मुकदमे कायम किए गए थे। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के एक हॉल में अमित शाह ने 4 अप्रैल, 2014 को एक जनसभा को सम्बोधित किया था। आरोप है कि अमित शाह ने इसमें आपत्तिजनक भाषण दिया था, जिसकी वीडियो क्लिप के आधार पर 12 अप्रैल को थाना नई मंडी पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।