कोलकाता : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यदि CRPF नहीं होती तो मेरा बचना मुश्किल था। मैं सौभाग्य से ही बचकर आया हूं। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन होना चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय पश्चिम बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई।
BJP अध्यक्ष ने कहा कि TMC और ममता बनर्जी हार के डर से राज्य में हिंसा करवा रही हैं। मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है।
मोदी की रैली में पकौड़े बेच रहे 12 छात्रों को पुलिस में हिरासत में लिया
अमित शाह ने कहा कि विद्यासागर की मूर्ति को अंदर से तोड़ा गया। इसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहीं तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने तोड़ा। उन्होंने कहा आखिर ममता की धमकी पर चुनाव आयोग ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। ममता बनर्जी के प्रचार पर रोक क्यों नहीं लगी।
PM मोदी का बड़ा हमला, राहुल के 2 दरबारियों ने शुरू कर दी है बैटिंग
उन्होंने कहा कि रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। भाजपा कार्यकर्ताओं पर 3 बार हमले किए गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया।