नई दिल्ली : महाराष्ट्र के सांगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारा एक भी जवान शहीद हुआ तो बदले में हम दुश्मन के 10 सैनिकों को मार गिराएंगे।
शाह ने गुरुवार को राज्य में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में कई रैलियां कीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया और इस मुद्दे पर पूरी दुनिया भारत के साथ है। उन्होंने कटाक्ष किया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने केन्द्र सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले का विरोध किया।
कांग्रेस और एनसीपी से सवाल : उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि कांग्रेस और एनसीपी 370 हटाने के पक्ष में हैं अथवा नहीं। शाह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने 370 को हटाकर पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है। इसके साथ ही सरदार पटेल का सपना भी पूरा हो गया है।
मोदी की झोली में कमल ही कमल : शाह ने कहा कि हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी की झोली में कमल ही कमल भर दिए। भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलीं। इसी कारण मोदी जी प्रधानमंत्री बने।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी से कहना चाहता हूं कि अगर गाली देनी है तो मुझे दीजिए, भाजपा को दीजिए, मोदी जी को दीजिए, हम आपको कुछ नहीं कहेंगे। यदि आप भारत माता के टुकड़े करने की बात करने वालों के साथ खड़े रहेंगे, तो ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम हमारी सरकार करेगी।