बॉलीवुड के सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मोदी सरकार के लिए विज्ञापन करने की खबरों को गलत बतया है। बिग बी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पीएमओ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे किसी भी एड कैंपेन में शामिल होने के लिए नहीं कहा है।
दरअसल, इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सरकार की ओर से अमिताभ बच्चन के सामने एक विज्ञापन का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें वे विकास के लिए लोगों से धर्म और जाति से ऊपर उठाने की गुजारिश करते नजर आ सकते हैं। यह विज्ञापन पीएम नरेंद्र मोदी की ही दिमाग की उपज बताई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, मोदी ने इसके लिए खुद ही बिग बी से संपर्क साधा था।
ख़बरों के मुताबिक़ बीते कुछ दिनों से आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों ने ‘घर वापसी’ कार्यक्रम तेज करके केंद्र की मोदी सरकार को थोड़ी परेशानी में डाल दिया है। मोदी सरकार को यह चिंता सता रही है कि कहीं इस तरह के कार्यक्रमों से अल्पसंख्यक उनसे दूर न हो जाएं। इसकी काट के लिए सरकार की ओर से इस अनोखे प्लान को तैयार करने की बात कही जा रही थी। कुछ दिन पहले पीएम मोदी से अमिताभ बच्चन ने मुलाकात भी की थी।