amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन अब छोटे पर्दे पर

 

amitabh bachchanबॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन अब छोटे पर्दे पर एक ‘फिक्शन शो’ में अभिनेता के तौर पर अपने किरेदार की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्सुक और खुश है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इस शो के कला निर्देशक होंगे।

हालांकि अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर पहली बार किसी ‘फिक्शन शो’ में काम करने की शुरुआत कर रहे हैं। अमिताभ ने 15 वर्ष पहले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से टीवी कार्यक्रम की शुरुआत की था, जो काफी चर्चा में भी रहा और बहुत सफलता भी प्राप्त की।

अमिताभ बच्चन का कहना है कि, ‘मैं टीवी पर कुछ अलग करना चाहता हूं। मैं ‘फिक्शन शो’ में काम करना चाहता हूं। अभी इस शो की कहानी के बारे में मैं आप लोगों को जानकारी नहीं दे पाउंगा क्योकि इस बारे में अभी कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी।

इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री जिया खान के बारे भी चर्चा किया। गौरतलब है कि जिया ने अमिताभ के साथ ‘निरूशब्द’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने जिया खान की आत्महत्या की बात करते हुए कहा कि एमैं इस खबर से बहुत दुखी और सदमे में हूं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अवसाद में आकर ऐसा कदम न उठाएं। दुनिया में कई लोग दुखी, चिंतित और जीवन से निराश हैं क्योंकि उनके सपने साकार नहीं हो पाए। मैं उनसे निवेदन करता हूँ की वे इस तरह अपने जीवन से हार न माने।

अमिताभ बच्चन ने लोगों को जीवन में कभी हार नहीं मानने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के रास्ते में आने वाली सभी मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए और ज़िन्दगी में हार न मानते हुए लगातार आगे बढ़ना चाहिए।