नई दिल्ली : पंजाब में अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास दिल देहला देने वाले ट्रेन दुर्घटना से पुरे अमृतसर में मातम की लहर चा गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रावण दहन के वक्त काफी लोग पास ही स्थित ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान वहां से लगातार दो ट्रेन गुजर गईं और सैंकड़ों लोग इनकी चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत की ख़बर है। हालांकि कई चश्मदीदों का कहना है कि यह संख्या 100 से भी ऊपर जा सकती है।
फौरी राहत के तौर पर केंद्र सरकार की ओर PM मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।
जिंदगी चाहे एक की हो या हजारों की उसकी कीमत पैसों से नहीं तोली जा सकती और न ही आर्थिक मदद से दुख इंसान की कमी को पूरा किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जाने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं और तय किया जाए कि हादसे के लिए कौन लोग असल जिम्मेदार हैं। इसी मुख्य सवाल का जवाब जानने के लिए जरूरी है कि घटना का थोड़ा विश्लेषण किया जाए और घटना या उसके कारणों से जुड़े लोगों से सवाल किए जाएं।
अमृतसर रेल हादसा: अमृतसर में छाया मातम ,प्रशासन ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
जानिये, ये है अहम सवाल
सबसे बड़ा सवालः रावण दहन जैसे कार्यक्रम का आयोजन रेलवे ट्रैक के नजदीक क्यों किया गया ?
ट्रैक के नजदीक कार्यक्रम करने की अनुमति ली गई या नहीं ?
बिना अनुमति कार्यक्रम करने और इस हादसा होने का जिम्मेदार कौन?
अगर कार्यक्रम की अनुमति ली गई तो इजाजत किसने दी और अब घटना के लिए जिम्मेदार कौन ?
यहाँ अगर अनुमति थी तो कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए ?
अगर सुरक्षा के इंतजाम थे तो ये चूक किसकी है कि भारी संख्या में लोग ट्रैक तक पहुंच गए ?
क्या ट्रैक के पास ऐसे बड़े कार्यक्रम की जानकारी रेलवे को थी ?
अगर जानकारी थी तो रेलवे ने सुरक्षा और एहतियात के लिए क्या इंतजाम किए थे ?
अगर रेलवे ने इंतजाम किए थे तो फिर रेलवे के इंतजामों में चूक कहां और किससे हुई ?
हादसे के कुछ वीडियो में दिख रहा है कि रेल पूरी तेजी से भीड़ को चीरती हुई जा रही है। ऐसे में सवाल है कि रेल चालक को क्या एक बड़ी भीड़ दिखाई नहीं दी ?
दूसरा सवालः चालक को अगर भीड़ दिख गई थी तो उसने लगातार हॉर्न बजाया या नहीं ?