shudra

फिल्म ‘‘शूद्र’’ के निर्माता निर्देश के खिलाफ दर्ज मामले पर सामाजिक संगठनों में भड़का गुस्सा

  • हम इसकी घोर निन्दा करते हैं- अर्जक संघ
  • संजीव जायसवाल के खिलाफ याचिका अविलम्ब वापस ली जाऐ- भारतीय दलित पैंथर


shudraकानपुर उत्तर प्रदेश। फिल्म ‘‘शूद्र’’ के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एक याचिका पर मामला दर्ज किये जानें की बात प्रकाश में आई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ये बात सामने आते ही कई सामाजिक संगठनों नें रोष व्यक्त किया है।

विगत मार्च 2012 को फिल्म ‘‘शूद्र’’ लाकर एक सामाजिक हलचल पैदा करने वाले फिल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक संजीव जायसवाल के विरूद्ध

गोण्डा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नें मामला दर्ज कराने का आदेश देते हुऐ 25 तारीख को तलब किया है। खबर है कि अधिवक्ता एसएन वर्मा और राकेश वर्मा द्वारा दाखिल एक याचिका पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। उक्त संदर्भ में संजीव जायसवाल से फोन पर बात की गई तो उन्होने बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।फिल्म के मुद्दे पर उन्होने कहा कि हमारा प्रयास किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है।जो इतिहास में दर्ज है और लोगो द्वारा जानकारी मिली उसी के आधार पर फिल्म का निर्माण किया गया।

 

उधर संजीव जायसवाल के विरूद्ध मामला दर्ज किऐ जाने की खबर पाकर कई सामाजिक संगठनो का गुस्सा भड़क गया। इस पर भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनी राव पैंथर नें रोष व्यक्त करते हुऐ कहा है कि संजीव जायसवाल के खिलाफ दाखिल याचिका अविलम्ब वापस ली जाऐ अन्यथा देशव्यापी आन्दोलन होगा। अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष एसबी सैनी ने कहा है कि यह दुर्भावानपूर्ण है।हम इसकी घोर निन्दा करते है।