नई दिल्ली : दिल्ली एक बार फिर अन्ना के आंदोलन की गवाह बनने जा रही है। अन्ना हजारे इस बार जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं। आंदोलन के लिए अन्ना दिल्ली पहुंच चुके हैं।
अन्ना शुक्रवार को पलवल से किसानों के साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। 23 फरवरी को दिल्ली पहुंचने के बाद अन्ना जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे।
गुरुवार को दिल्ली पहुंचने पर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या आम आदम पार्टी के नेता भी इस आंदोलन में शामिल होंगे? इस पर अन्ना ने जवाब दिया कि उन्होंने आप नेताओं को मंच पर बैठने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मंच के नीचे बैठी भीड़ में कोई भी बैठ सकता है।