अन्ना 25 मार्च से शुरू करेंगे 1,100 किलोमीटर पदयात्रा

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भूमि विधेयक के खिलाफ 25 मार्च से पदयात्रा शुरू करेंगे। वह वर्धा के सेवाग्राम से दिल्ली के रामलीला मैदान तक 1,100 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।

सोमवार को अन्ना ने पदयात्रा को लेकर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होगी व 27 अप्रैल को समाप्त होगी। इसके पहले वह पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव जाएंगे और 23 मार्च को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। अन्ना ने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में किसी भी राजनीतिक नेता को मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान पर पदयात्रा की समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हिंसा की इजाजत नहीं होगी। ऐसा होने पर पदयात्रा रोक दी जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में अन्ना ने भूमि अधिग्रहण मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए पदयात्रा करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 1,100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा वर्धा के सेवाग्राम स्थित गांधी आश्रम से शुरू होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में संपन्न होगी। इसके पहले फरवरी में उन्होंने भूमि विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिवसीय प्रदर्शन किया था।