शादी के बंधन में बंधे विराट-अनुष्का, देखिये कुछ खास तस्वीरें

सोशल नेटर्वकिंग साइट से लेकर हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है, विराट-अनुष्का। दोनों ने 11 दिसंबर को एक दूसरे के साथ बंधन में बंधने के बाद पूरे देश को हैरान कर दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसम्बर को सात फेरों के साथ एक दूजे के हो गए। ये शादी इटली के शहर फ्लोरेंस के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में हुई। आपको बता दें इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही रहे।