नई दिल्ली : समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को अपने बयानों से असहज करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला किया है।
PMO को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए अरुण शौरी ने यहां तक कह कहा डाला कि मोदी सरकार झूठ बोलती जाने-माने पत्रकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। उसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेहद संवेदनशील है। वह अपनी जरा भी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘झूठ’ नरेंद्र मोदी सरकार की पहचान है और यह नौकरियां पैदा करने जैसे कई वादों को पूरा करने में विफल रही है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने देश के लोगों से सरकार के कार्यो को सूक्ष्म रूप से आंकने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी शक्तियां अपने पास रखकर पीएमओ को कमजोर बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो शख्स खुद सुरक्षित महसूस नहीं करता और हमेशा डरा-डरा रहता है, वह ही किसी विशेषज्ञ को न तो अपने पास आने देता है। और ना ही उसकी बात सुनता है।
शौरी ने कहा कि हमें एक व्यक्ति या नेता लंबे समय से क्या कर रहा है, उसकी जांच नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसके कार्य पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। महात्मा गांधी का उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा, “गांधीजी कहते थे कि वह (व्यक्ति) क्या कर रहा यह मत देखिए, बल्कि उसके चरित्र को देखिए और आप उसके चरित्र से क्या सीख सकते हैं।”
गौरतलब है कि इसके पहले भी अरुण शौरी गुजरात मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए जीएसटी पर सरकार को घेर चुके हैं। ‘टाइम्स लिट फेस्ट’ में भाग लेते हुए शौरी ने कहा कि वह कई उदाहरण दे सकते हैं जिसमें अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर ‘सरकार ने सिर्फ मुद्रा योजना द्वारा साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा दिया है।’ उन्होंने कहा, “लेकिन, हमें इस पर आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।।झूठ सरकार की पहचान बन चुका है।”