नई दिल्ली : लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में हमला बोला है। अपने एक ट्वीट के जरिये दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह आरोप लगाया है कि जो उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को परेशान नहीं करेगा उसे हटा दिया जाएगा।
ट्वीट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि नजीब जंग को इसलिए हटाया गया, क्योंकि वे दिल्ली सरकार को परेशान नहीं कर पा रहे थे। ताजा ट्वीट से एक बार फिर दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच तलवारें खिंच सकती हैं।
उन्होंने एक शख्स के जवाब में अपने ट्वीट में लिखा है- ‘पीएम मोदी वर्तमान उपराज्यपाल अनिल बैजल से काफी नाराज हैं, क्योंकि वे दिल्ली सरकार के खिलाफ पर्याप्त बाधाएं नहीं पैदा कर रहे हैं।’ इसी ट्वीट में आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लिखा है-‘ उपराज्यपाल की तमाम बाधा के बावजूद दिल्ली सरकार आम जनता के लिए असाधारण काम कर रही है।’ इसी ट्वीट के अंत में अरविंद केजरीवाल ने गंभीर आरोपों के साथ लिखा है- ‘बाधाएं नहीं पैदा करने के चलते ही नजीब जंग को उनके पद से हटाया गया था।’
वहीं, मंगलवार को दोपहर बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर उपराज्यपाल के बहाने पीएम मोदी पर एक और हमला बोला है। उन्होंने ताजा ट्वीट में कहा है, ‘मेरे सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी दिल्ली के उपराज्यपाल से चाहते हैं कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में के अच्छे कामों पर रोक लगाने के लिए जो भी संभव हो वह करें।’ ट्वीट की अंतिम पंक्ति में उन्होंने लिखा है- ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे। अच्छा काम होता रहेगा। भगवान हमारे साथ है, लोग हमारे साथ हैं।’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमलों से बचने की रणनीति के उलट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के बहाने सीधा हमला बोला है।
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल एक साल से अधिक समय तक अपनी पीएम मोदी पर हमला न करने की रणनीति पर कायम रहे, लेकिन हाल में भाजपा की कई चुनावी हार और केंद्र सरकार के खिलाफ स्वरूप लेती विपक्षी एकता के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मोदी पर अपने हमलों की धार तेज करने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा है कि इसी के मद्देजनर उन्होंने ताजा हमला बोला है।