kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने किया 6 अप्रैल को अनशन तोड़ने का फैसला

14 दिन के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने अनशन को तोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वह शनिवार को 5 बजे अपना अनशन तोड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि 6 अप्रैल से उनकी आम आदमी पार्टी का आंदोलन दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है। जिसमें शनिवार को पूरे दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता दिल्ली में जगह-जगह घूम कर कटे हुए बिजली व पानी के कनेक्शन को जोड़ने का काम करेंगे और उसके बाद शाम को पांच बजे वह अपना अनशन तोड़ देंगे। अरविंद केजरीवाल  अन्ना के हाथों जूस पीकर अनशन तोड़ना चाहते थे लेकिन अन्ना के व्यस्थ होने के कारण ऐसा हो पाना संभव नहीं दिख रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिजली-पानी के बढ़े बिलों के समर्थन पत्रों की संख्या 10 लाख से ऊपर जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि हम इसी तरह काम करते रहे तो हम 30 से 35 लाख लोगों तक पहँचु जाएंगे और यह लोग उन लोगों से ज्यादा हैं जो शीला दीक्षित को वोट देते हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों के घर का कनेक्शन कटे हैं वह सभी लोग कनेक्शन को जोड़ने में उनकी सहायता करें।