अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से विधानसभा जल्द भंग करने की मांग की

 

arvind aapBJP के एक तबके की ओर से दिल्ली में सरकार बनाने के विकल्प का समर्थन किए जाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 24 विधायकों के साथ उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और तत्काल विधानसभा भंग करने की मांग की ताकि विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ पर लगाम लगे और फिर से विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

उप-राज्यपाल के साथ करीब 25 मिनट की मुलाकात के बाद जंग ने कहा कि वह ‘सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए और अन्य पक्षों से विचार-विमर्श के बाद भारत के राष्ट्रपति को उनके विचार के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे।’ बाद में केजरीवाल ने जंग से हुई अपनी मुलाकात को ‘बढ़िया’ बताया और कहा कि उप-राज्यपाल अब बीजेपी को चर्चा के लिए आमंत्रित करेंगे और अगर पार्टी दावा करती है कि वह सरकार बना सकती है तो वह उन्हें संख्याबल दिखाने के लिए कहेंगे।

मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘उप-राज्यपाल से मिला। अच्छी चर्चा हुई। वह अब भाजपा को चर्चा के लिए बुलाएंगे। अगर भाजपा दावा करती है कि वह सरकार बना सकती है तो उप-राज्यपाल उन्हें संख्याबल दिखाने के लिए कहेंगे।’ केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हमने उनसे कहा कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है। आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी ‘जल्द से जल्द’ फिर से चुनाव कराने की मांग करती है क्योंकि मौजूदा हालात में सरकार बनाना संभव नहीं है।

सिसौदिया ने कहा, ‘हमने उन्हें मौजूदा राजनीतिक हालात की जानकारी दी और उन्हें बताया कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है। हमने 14 फरवरी को इस्तीफा दिया था और उस वक्त भी विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। आप’ नेता ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उसके सभी आठ विधायक न तो किसी को समर्थन देंगे और न किसी का समर्थन लेंगे, जिससे सरकार गठन की कोई संभावना नहीं रह गई है।