नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी आसाराम बापू को शनिवार आधी रात इंदौर आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद राजस्थान पुलिस अब उन्हें फ्लाइट से दिल्ली होते हुए जोधपुर ले जा रही है। इंदौर से सुबह साढ़े सात बजे रवाना हुई फ्लाइट दिल्ली में लैड हो गई है। अब आसाराम बापू को सीधे जोधपुर ले जाया जाएगा।
आसाराम को इंदौर में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली लाया गया है। फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर ही प्लेन में आसाराम को रखा गया है। आसाराम समेत पुलिस के दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उधर समर्थकों के संभावित हंगामे को देखते हुए जोधपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही आसाराम बापू के जोधपुर आश्रम को भी खाली करवा दिया गया है।
ख़बरों के मुताबिक आसाराम पूछताछ में पुलिस का मदन नहीं कर रहे थे। जोधपुर पुलिस के पास एक चिकित्सकीय रिपोर्ट थी कि वह पूछताछ के लिए फिट हैं। जब उन्हेंर गिरफ्तार किया जा रहा थाए तो उनके समर्थकों ने हंगामा खड़ा करने कि कोशिश की। लेकिन उनके भक्तोंस की कोई चाल कामयाब नहीं हो पाई । ख़बरों के मुताबिक़ आसाराम को जबरन खींच कर गाड़ी में बैठाया गया। उस वक्त उनका मुंह कपड़े से ढका हुआ था।
आसाराम की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ करने का यह कदम ऐसे समय आया जब आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर के आश्रम में कथित रूप से एक टेलीविजन रिपोर्टर और एक कैमरामैन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमला मामले में एक महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि आसाराम पर 20 अगस्त को एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराया गया इसके बाद 11 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक आसाराम को क़ानूनी तौर पर कोई सजा नहीं मिल पाई है।