दिल्ली के कमला मार्केट थाने में आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। बापू पर दफा-376 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप के मुताबिक यह मामला राजस्थान जोधपुल का है। आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग है और आसाराम बापू के ही छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में 12वीं क्लास में पढ़ रही थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने मामला जोधपुर पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि आसाराम बापू ने अपने जोधपुर आश्रम में उसका यौन शोषण किया। गौरतलब है कि आसाराम बापू का विवादों
से रिश्ता बेहद पुराना है। चाहे दिल्ली में सामूहिक गैंगरेप की शिकार छात्रा के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान हो या फिर विरोध किए जाने पर मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी का मामला।
सूत्रों के मुताबिक़ यह घटना अगस्त के पहले सप्ताह की है। लगाया है कि आसाराम ने उसे अपने आश्रम में बुलाकर बदसलूकी की। जब छिंदवाड़ा गुरुकुल में उस लड़की की तबीयत खराब हुईए तो उसके माता-पिता को यूपी में उनके घर पर सूचना दी गई। माता-पिता गुरुकुल पहुंचे तो उनसे कहा गया कि लड़की की तबीयत में फिलहाल सुधार है, लेकिन उसे पूरे इलाज के लिए झाड़-फूंक और अनुष्ठान की जरूरत है। अनुष्ठान खुद बापू ही करेंगे और वह इस समय जोधपुर के पास एक जगह ठहरे हैंए इसलिए लड़की को वहीं ले जाओ।
गुरुकुल में मिली इस सलाह के हिसाब से लड़की के अभिभावक उसे जोधपुर के नजदीक उस स्थान पर ले गएए जहां आसाराम बापू ठहरे थे। आरोप है कि बापू ने अभिभावकों को वहां से चले जाने और लड़की को बापू के पास छोड़ जाने को कहा। बापू ने कहा कि रात भर की पूजा और अनुष्ठान से लड़की हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी। आरोप है कि बापू ने यह भी कहा कि वह लड़की को दैवीय शक्ति भी प्रदान करेंगे ।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आसाराम बापू की गिरफ्तारी हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जोधपुर पुलिस को जानकारी दे दी है। उधर आश्रम की ओर से प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद ही कोई बयान दिया जाएगा। गौरतलब है कि आसाराम बापू पर पहले भी कई बच्चों के यौन शोषण के आरोप लगते रहे हैं लेकिन यह पहला मामला है जबकि उन पर कोई एफआईआर दर्ज की गई है।