भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Critical) अब नहीं रहे. एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ गयी थी. अटल जी को किडनी की नली में संक्रमण, मूत्रनली में संक्रमण, छाती में जकड़न आदि के बाद 11 जून से एम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार से ही अटल बिहारी वाजपेयी को देखने जाने वाले नेताओं का सिलसिला जारी था और आज राहुल गाँधी से लेकर नरेन्द्र मोदी तक उनसे मिलने के लिए अस्पताल भी पहुँचे थे.
कुछ कांटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा.
क़दम मिलाकर चलना होगा.