अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल कॉलेज के पास फायरिंग में गई जान

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. अब घटना के बाद तमाम नेताओं की पक्ष विपक्ष में टिप्पणियां आनी शुरू हो गई हैं.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितों को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन तीनों की पहचान कासगंज जिले का रहने वाला अरुण मौर्या, बांदा जिले का रहने वाला लवलेश तिवारी और हमीरपुर जिले का रहने वाला रोहित के रूप में हुई है. तीनों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर होने के बाद से ही तीनों रेकी कर रहे थे.

पुलिस ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद जब छानबीन शुरू की है तो इन तीनों के कुछ फुटेज भी मिले हैं. पुलिस ने इन तीनों के पास से एक ऑटोमेटिक और दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है. एक पिस्टल में बर्स्ट फायर की भी सुविधा थी. पुलिस ने इन तीनों हमलावरों के किलाफ वादी बनकर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.