नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के सेमफानइल मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के 329 रनों के बड़े लक्ष्य का दबाव सह नहीं पाए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी होने दिया। ऑस्ट्रेलिया के 328 रनों के जवाब में भारतीय टीम 46.5 ओवरों में 233 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला 29 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर बैकफुट पर आ गई। धवन और रोहित शर्मा ने टीम को हालांकि अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 13वें ओवर में धवन (45) का विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगा दिया। इस दौरान कोहली और रोहित भी आउट हुए। यहीं से मैच भारत की पकड़ से निकल गया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। रहाणे (44) और धोनी (65) ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी बड़ी नहीं बन पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉक्नर ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टॉर्क और जॉनसन ने दो दो विकेट लिए।
विराट कोहली से आज भारत को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। मिचेल जॉनसन की शॉट बॉल को पुल करने की कोशिश में कोहली ने गेंद खड़ी कर दी और विकेट कीपर ब्रेड हैडिन ने आसान कैच पकड़ा। 23 ओवरों में भारत का स्कोर 108/4 था। यहां से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अजिंय रहाणे को साथ लेकर पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 70 रनों की साझेदारी की। रहाणे 44 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। रवींद्र जड़ेजा आज फिर नाकाम रहे और केवल 16 रन बनाकर करन आउट हो गए। धोनी ने पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने भारत की ओर से सर्वाधिक 65 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर में स्टीवन स्मिथ के शतक (105) एरोंन फिंच के अर्धशतक (81) की बड़ी भूमिका रही। भारत की ओर से उमेश यादव ने 72 रन देकर चार विकेट लिए।
एक समय ऑस्ट्रेलियाई पारी बहुत बड़े स्कोर की ओर जा रही थी, लेकिन 38वें ओवर से भारतीय गेंदबजों ने अच्छी वापसी की। हालांकि अंतिम ओवरों में मिचेल जॉनसन ने तेज रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 325 रनों के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 328 रन बनाए।
329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। स्टार्क द्वारा किए गए पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा स्लिप में कैच होने से बचे।
भारत के दोनो बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले तीन ओवरों में बिना किसी विकेट खोए 9 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत करते हुए पहले 8 ओवर में 33 रन बनाए। भारत के दोनों बल्लेबाज रंग में नजर आए और 10वें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। शिखर धवन ने 45 रन बनाए। विराट कोहली भारत के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। कोहली ने मात्र एक रन बनाया। भारत का तीसरा विकेट 91 रन के स्कोर पर गिरा। रोहित शर्मा भारत के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। रोहित शर्मा ने 34 रन बनाए। सुरेश रैना भारत के पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। रैना फॉक्नर का शिकार बनें। रैना मे मात्र सात रनों का योगदान दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही, लेकिन दूसरे विकेट के लिए एरोन फिंच और स्टीवन स्मिथ ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। स्मिथ ने शतकीय पारी खेली।
एक समय जब ऑस्ट्रेलियाई पारी बेहद मजबूत लग रही थी, तभी पारी के 38वें ओवर में अश्विन ने मैक्सवेल को आउट किया और अगले ही ओवर में उमेश यादव ने फिंच को आउट करके भारतीय टीम को वापसी का मौका दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही और पारी के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर उमेश यादव का शिकार बन गए। डेविड वॉर्नर ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 15 के स्कोर पर गिरा।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए, स्टीवन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए एरोन फिंच के साथ शतकीय साझेदारी निभाई और डांवाडोल हो रही ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।
स्टीवन स्मिथ ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट मोचक की भूमिका निभाते हुए बेहतरीन शतक बनाया। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट का चौथा शतक लगाया।
फिंच ने स्मिथ का अच्छा साथ निभाते हुए अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। फिंच ने वनडे का सातवां अर्धशतक पूरा किया। स्टीवन स्मिथ ने संभवत: अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89 गेंदों में शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी।
भारत को दूसरी सफलता स्मिथ के रूप में मिली। स्मिथ को उमेश यादव ने रोहित के हाथों झिलवाते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ ने 93 गेंदों में 11 चौकों दो छक्कों के साथ 105 रर्नों की पारी खेली। यादव ने अपने दूसरे स्पैल की पहली ही गेंद पर स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया।
भारत ने एक बार फिर से मैच में वापिसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके। अश्विन ने खतरनाक दिख रहे मैक्सवेल को 24 रन के स्कोर पर कैच आउट करवाया और उसके अगले ही ओवर में उमेश याादव ने शतक की ओर बढ़ रहे फिंच को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिंच ने 81 रन बनाए। फिंच को आउट करते हुए उमेश यादव ने अपना मैच का तीसरा विकेट निकाला।
मोहित शर्मा ने क्लार्क को रोहित शर्मा के हाथों झिलवाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। क्लार्क ने 10 रन बनाए।
खतरनाक दिख रहे वाटसन को 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मोहित शर्मा ने कैच आउट करवाया और भारत को सातवां विकेट दिलवाया। इस तरह बड़े स्कोर की ओर जाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की रन गति में अंकुश लगाया।