ऑटो ड्राइवर ने NRI दंपती का 5 लाख रुपये की ज्वैलरी से भरा बैग लौटाया

मुंबई : मुंबई का एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी इमानदारी से एक मिशाल पेश की है। ऑटो चालक ने लंदन के एक कपल का बैग लौटाया है। जिसमें करीब 5 लाख रुपये का सामान था। चालक बिपिन पटेल को ऑटो में काले रंग का एक बैग मिला, जो किसी सवारी का रह गया था। जिसमें सोने के आभूषण थे जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। बिपिन ने इस बैग को देखने के बाद उसने कश्मीरा पुलिल थाने को सूचित किया। मामला 18 जुलाई का है।

दरअसल इस कपल ने ऑटो किया था लेकिन वह उतरते हुए यह बैग ले जाना भूल गये। इसके बाद जब पटेल ने देखा कि यात्रियों का बैग उसके ऑटों में ही रह गया है। तो उसने उन्हें ढूंढने की कोशिश की। पटेल ने उस एरिया में काफी देर तक देखा जहां उसने उन्हें छोड़ा था। जब वह नहीं मिलने तो उसने यह बैग पुलिस को सौंप दिया।

यह कपल 2002 से लंदन में रह रहा है, वह भारत आये हुए हैं। कपल पेशे से वकील हैं। इस जोड़े का कहना है कि ऑटो में बैग भूलने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उन्हें उनका किमती सामान वाला बैग कभी वापस मिलेगा। लेकिन बैग मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। वहीं पुलिस और इस जोड़े ने ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी की भी काफी प्रशंसा की।