raam devvvvvv

भाई पे अपहरण के आरोप पर कांग्रेस पर भड़के बाबा राम देव

raam devvvvvvयोग गुरु बाबा रामदेव के सामने अब नई मुसीबत आ गई है।अपने भाई पर अपहरण के आरोप में दर्ज मामले से भड़के योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि गांधी खानदान के कहने पर पुलिस उन्हें और उनके परिवार को अपराधी साबित करने पर तुली है।

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने उनके भाई रामभरत द्वारा कथित रूप से बंधक बनाए गए नितिन त्यागी नाम के शख्स को पतंजलि योगपीठ पर छापा मारकर छुड़ाया है। छुड़ाए गए युवक के रिश्तेदार की तहरीर के आधार पर कनखल थाने में रामदेव के भाई रामभरत सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रामदेव ने कहा कि कांग्रेस मुझे बदनाम करने की कोशिश करती रहती है। एक परिवार के इशारे पर देश चल रहा है। सारे घोटाले एक परिवार से जुड़े हैं। गुस्से में रामदेव ने कहा कि कांग्रेस ने नीचता की हद पार कर दी है। उन्होंने कहा कि देशहित और राष्ट्र निर्माण के लिए वह कमर कस चुके हैं। इसमें आने वाली बाधाओं से सामना करना पड़ेगा। अपनी तुलना महापुरूषों से करते हुए रामदेव ने कहा कि उनके सामने तो बहुत कम बाधाएं हैं. महापुरूषों ने तो जुल्म सहे हैं।

इसी के साथ बाबा रामदेव का कहना है कि जिसके अपहरण की बात हो रही है, वह चोर था और योगपीठ की पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। बाबा ने यह भी कहा कि यह सरकार और खानदार कल को मुझे ड्रग और सेक्स रैकेट में भी फंसा सकता है।

बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को खरी- खोटी सुनाई  जिसमे उन्होंने कहा कि, ये सरकार और भी नीच हरकत कर सकती है। इनकी साजिश है कि योग पीठ में कहीं भी प्रफेशनल लोगों से ड्रग रखवा दो। फिर देखते हैं बाबा को बचाने कौन आता है.बाबा की छवि खंडित करो। जो सेक्स रैकेट चलाने वाले लोग हैं, उन्हें भी पतंजलि योग पीठ में घुसाओ। गिरफ्तार करो और फिर कहो कि बाबा सेक्स रैकेट चलाता है।लोकतंत्र का मजाक बना दिया. एक खानदान का बंधक बन गया, जो वो चाहेंगे, वही होगा।