नई दिल्ली : कतर एयरवेज की दोहा-हैदराबाद फ्लाइट में 11 महीने मासूम बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, फ्लाइट दोहा से हैदराबाद आ रही थी, बच्चा अपने माता-पिता के साथ था। बताया जा रहा है कि उसे विमान में ही सांस लेने में तकलीफ हुई। हालांकि बच्चे की जान कैसे गई , इसका पता अभी नहीं चल सका है। इस घटना से फ्लाइट में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कतर एयरवेज ने दोहा से हैदराबाद जाने के लिए उड़ान भरी। इस दौरान 11 महीने की मासूम बच्चे की जान चली जाने की खबर ने यात्रियों में हड़कंप मचा दिया। जिसका बाद फ्लाइट को हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और बच्चे को एयरपोर्ट पर ही मौजूद अपोलो मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को यहां मृत अवस्था में लाया गया था।
बच्चे के माता-पिता ने बताय़ा कि बच्चे का नाम अर्णव वर्मा हैं। अर्णव का जन्म पिछले साल अक्टूबर महीने में अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में हुआ था। लेकिन फ्लाइट में उसकी जान चली गई। अपोलो मेडिकल सेंटर में अर्णव को रात 2.29 बजे ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्णव वर्मा के नाम से बच्चे का अमेरिकी पासपोर्ट है, जबकि उसके पिता अनिल वर्मा के पास भारतीय पासपोर्ट है।
बताया जा रहा हैं कि इससे पहले भी बच्चों को उड़ान के दौरान कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों के मामले सामने आए हैं। एक अगस्त को हैदाराबाद एयरपोर्ट पर एक चार महीने के बच्चे की भी जान चली गई थी। बताया जा रहा हैं कि बच्चा अपने माता पिता के साथ इंडिगो की उड़ान में यात्रा कर रहा था। उस दौरान बच्चे को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।