भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बजाज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड पल्सर को 350 सीसी और उससे ज्यादा शाक्तिशाली इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। बजाज ऑटो अपनी सहयोगी कंपनी केटीएम मोटर्स के साथ 200 सीसी से 700 सीसी की मोटरसाइकिल उतार सकती है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि बजाज ऑटो अभी केवल हल्के सेगमेंट की बाइक ही बनाती है जबकि होंडा, यामाहा और सुजुकी जैसी कंपनिया इस खंड में पहले से ही अपने पांव जमा चुकी है।
बजाज कंपनी के अनुसार वह केटीएम बाइक के साथ शाक्तिशाली इंजन की बाइक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है 2014-15 तक आप लोगों को पल्सर और अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ बाजार में देखने को मिल सकती है।
बजाज ऑटो ने बीते कुछ दिनों में पल्सर 200 एनएस को बाजार में उतारा था। यह बाइक यामहाआर 15 औ़र होंडा सीबीआर 250 को टक्कर दे सकती है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत को एक लाख रुपए से कम तय किया है। जिससे यह एक अतिरिक्त सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बन गया है। आने वाले कुछ वर्षो में बजाज कंपनी केटीएम के साथ मिलकर 350सीसी से 690सीसी की बाइक बाजार में उतारने की योजना बना रहा है ।