इटावा। देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार केवल क़ानून बनाने से नहीं रुकेगा, बल्कि हमें लोगो की सोच बदलनी होगी, फिल्म हो या टेलीविजन दोनों जगह अश्लीलता परोसी जा रही है, जिसको देखने के बाद लोग महिलाओं के ऊपर अत्याचार कर रहे है, और महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध की सबसे बड़ी वजह है टेलीविजन और सिनेमा के पर्दे पर परोसे जा रहे है।
महाराष्ट्र में बार बालाओं पर पाबंदी लगा दी गयी, जो बेचारी नाच गा कर अपना पेट पालती थी, कहा गया वो अश्लीलता परोसती है मगर उनसे ज्यादा अश्लीलता तो फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बड़ी बड़ी हिरोइने रोजाना पर्दे पर परोसती है नए साल के पहली तारीख को पांच मिनट के आइटम सांग के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बड़ी हिरोइने पांच करोड़ रुपये लेती है मगर उनका डांस और पहनावा कैसा होता है ये सब जानते है।
अब तो टीवी पर न्यूज़ भी देखने में शर्म आती है घर पर परिवार के साथ बैठ कर हम न्यूज़ नहीं देख सकते, क्योकि न्यूज़ के बीच में जो प्रचार दिखता है उसमे भी अश्लीलता होता है जो बेहद शर्मनाक लगता है इटावा के एक समारोह में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की वजह को बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव राम गोपाल यादव ने।
दरअसल इटावा शहर के मुसलमानों ने रविवार को एक स्वागत समारोह रखा था, जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव रामगोपाल यादव और राज मंत्री रामसेवक यादव का सम्मान किया गयाए इस समारोह में रामगोपाल यादव को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, देर शाम इस समारोह में पहुंचे रामगोपाल करीब पौन घंटे तक बेबाक बोलते रहे।
राम गोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में अभी तक करीब 200 मुसलमान नौजवानों को रिहा करवा लिया गया है 400 मुसलमानो पर से मुकदमे वापस लिए जा चुके है कुछ लोगो पर गंभीर मामले है जो पिछली बसपा की सरकार ने लगा कर उनको जेल में बंद किया थाए उनको भी देखा जा रहा है हमारे नेता जी मुलायम सिंह यादव मुसलमानों के हित की रक्षा करने को कटिबद्ध है मगर लोग इनके इस कार्यवाही को गैरकानूनी मान रहे है और जो मुसलमानों के दुश्मन है उनको न्यूज़ चैनल वाले लाइव दिखा रहे है राम गोपाल यादव का इशारा नरेन्द्र मोदी की तरफ था।