पाकिस्तान में रमजान के दौरान फांसी पर पाबंदी

पाकिस्तान में रमजान के महीने के दौरान किसी को फांसी नहीं दी जाएगी। पाबंदी हटाने के बाद से वहां छह महीने में करीब 150 लोगों को फांसी पर चढ़ाया जा चुका है।

आंतरिक मंत्रालय ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया और सभी प्रांतीय सरकारों से पवित्र महीने के दौरान फांसी न देने के लिए कहा। रमजान का महीना गुरुवार या शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दिसंबर में पेशावर में सैनिक स्कूल आतंकी हमले के बाद छह साल पहले फांसी पर लगाई गई पाबंदी को हटाया था। इस हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर बच्चे थे।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र, यूरोपी संघ, एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वाच और कई स्थानीय संगठनों ने पाकिस्तान सरकार से फांसी रोकने के लिए कहा किंतु उसने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। उसका कहना है कि यह आतंकवाद और अन्य जघन्य अपराधों को रोकने का काम करती है।