नई दिल्ली: तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द हो गया है। अंतिम समय में कार्यक्रम में आए बदलावों के तहत यह फैसला किया गया है। ओबामा रविवार को भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय प्रशासन को इस सूचना से अवगत कराया गया है। ओबामा को भारत दौरे के अंतिम दिन, 27 जनवरी की शाम को आगरा जाना था।अब परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार, ओबामा 27 जनवरी को नई दिल्ली से सउदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल के साथ ताज के दीदार समेत अपने सभी निजी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब जाने की वजह से यह परिवर्तन हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक ओबामा 27 जनवरी शाम के बजाय दोपहर को ही वापस अमेरिका लौट सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आगरा में सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और ओबामा की यात्रा को लेकर यातायात में भी कई बदलाव किए जा चुके थे।
भले ही ओबामा के ताजमहल आने का प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह जाहिर तौर पर सऊदी अरब जाने को लेकर होना बताया जा रहा है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि ओबामा की सुरक्षा की तमाम कोशिशों के बाद भी शिल्प ग्राम से लेकर ताज तक बैटरी बस से जाने को सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जा रहा था। अमेरिकन एजेंसी अंतिम समय तक इस बात पर अड़ी हुई थीं कि ओबामा को उनकी बीस्ट कार से ही अंदर ले जाया जाये।
सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तय प्रोग्राम में ओबामा को लगभग 1 किमी. दूर तक यानि शिल्पग्राम से लेकर ताज तक खुली बैटरी बस में जाने पर ही अधिकारी अड़े हुए थे। उनका मानना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया जा सकता।
अमरेकिन एजेंसी ने इस तरह से ओबामा को खुली बैटरी बस में ले जाने को सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से उल्लंघन करार दिया था। उनका कहना था कि ऐसा रिस्क वे किसी भी तरह से नहीं लेना चाहेंगे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में पेट्रोल और डीजल की गाड़ी नहीं जा सकती है।
हालाँकि जब 25 जनवरी रविवार को ओबामा के भारत आगमन पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक समारोह में उनका स्वागत किया जाएगा। ओबामा राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इस तरह की यात्राओं के प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दोपहर भोज पर बातचीत करेंगे।
शाम को ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद ओबामा यहां राष्ट्रपति के ‘एट होम’ समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के साथ उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। 27 जनवरी को रेडियो पर मोदी के साथ ‘मन की बात’ करने के अलावा ओबामा सुबह कुछ चुनिंदा लोगों को संबोधित कर सकते हैं।