नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन दिनों का भारत दौरा खत्म हो गया है और अब वह अपनी पत्नी मिशेल के साथ सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुके हैं।
ओबामा अपनी दूसरी भारत यात्रा में भी भारतीयों का दिल जीत कर भारत से रवाना हो गए। यहां से वे सऊदी जाएंगे। दोपहर दो बजे उनके विशेष विमान एयरफोर्स वन ने पालम हवाई अड्डे से उड़ान भरी। प्लेन में सवार होने से पहले ओबामा दंपति ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फिर विदाई ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विदाई संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी रवानगी के बाद ट्वीट करके उन्हें शुभ यात्रा कहा, मोदी ने ओबामा को जाने से पहले स्मारक के तौर पर मूल स्मारक डाक टिकट भी दिया।