रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली : यूपी के बरेली में रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में एक बड़ा जनसैलाब प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरा है । शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में हजारों की संख्या में जुटे मुसलमानों ने एक सुर में रोहिंग्‍याओं के नरसंहार पर रोक लगाने की मांग की है। इस प्रदर्शन में शहर की तमाम दरगाहों के प्रबंधक और मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया।

रोहिंग्या मुसलमानों के विरूद्ध म्यांमार सरकार की कार्रवाई के ख़िलाफ बरेली में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। शहर के इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में करीब तीस हजार की संख्या में मुसलमानों ने शिरकत की। जुमे की नमाज के बाद तमाम मस्जिदों के नमाजी सीधे इस्लामिया कालेज के मैदान में जमा हुए।

ऑल इंडिया इत्तिहादे मिल्लत काउंसिल आईएमसी के बुलाने पर शहर की तमाम दरगाहों के प्रबंधन तंत्र ने इसमें शिरकत की। इसके अलावा शहर के दर्जनों मुस्लिम संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। दरगाह आला हज़रत, दरगाह शाह शराफत मियाँ, दरगाह शाहदाना वली सरकार के अलावा तमाम दरगाहों के मुरीद बड़ी संख्या में इस्लामिया ग्राउंड पर पहुंचे और म्यांमार सरकार के ख़िलाफ गुस्से और रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में गम का इजहार किया।

इस मौके पर आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया इत्तिहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जिला प्रशासन के हवाले से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र संघ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने यूएनओ से मांग की है कि आन सांग सू की को मिला शांति का नोबेल पुरूस्कार वापस लिया जाए और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार करने वाली फौज के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।