IPL ओपनिंग सेरेमनी पैसों की बर्बादी, BCCI करेगा बंद

नई  दिल्ली : इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में प्रस्तावित बदलाव में एक और बड़ा बदलाव इसके बढ़ते खर्च पर लगाम लगाना भी शामिल है। इसके तहत टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के खर्च को करने का प्रस्ताव आया है। BCCI IPL से उसके ओपनिंग सेरेमनी के बड़े कार्यक्रम को हटाने का फैसला कर सकता है।

बता दें कि हर बार IPL का ओपनिंग समारोह आयोजित किया जाता है और इसमें बॉलीवुड स्टार्स को आमंत्रित किया जाता है और पूरा इवेंट किसी बॉलीवुड अंदाज वाले समारोह तरह रहता है और इस पर काफी ज्यादा खर्च होता है। बोर्ड इस खर्च को कम करना चाहता है। पिछली बार ये खर्च 30 करोड़ के आसपास हुआ था।

मंगलवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में टूर्नामेंट से ओपनिंग सेरेमनी हटाने का सुझाव आया। जिसे सदस्यों ने मानते हुए विचार में लिया है। बोर्ड अधिकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में काफी ज्यादा खर्च होता है। इसमें शामिल कलाकारों को काफी बड़ा पेमेंट करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें क्रिकेट फैंस की रुचि नहीं रहती है। ऐसे में इसे हटाने पर निर्णय किया जा सकता है।

IPL के पूर्व के सीजन में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा केटी पेरी, पिट बुल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार्स के स्पेशल शो भी आयोजित किए गए। समारोह में आतिशबाजी के अलावा लेजर शो भी हुए जिनपर काफी ज्यादा खर्च हुआ।

बता दें कि 2008 में IPL के आगाज के साथ ही इसकी ओपनिंग सेरेमनी काफी भव्य पैमाने पर आयोजित होती रही है। केवल पिछले सत्र में ही IPL की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। उस समय पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि स्वरुप ये ओपनिंग सेरेमनी निरस्त की गई थी। साथ ही ये फैसला लिया गया था कि ओपनिंग सेरेमनी पर खर्च होने वाला 20 करोड़ का बजट सीआरपीएफ, भारतीय आर्मी, नेवी और एयर फोर्स को दान किया गया था।