अपनी बयान बाजी को लेकर हमेशा से ही विवादों में रहने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने फिर से कुछ ऐसा ही कह डाला है, जो अब उनपर भारी पद रहा है। बेनी को BJP के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को डेंजर डॉग और बकरी कहने पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया है। बेनी के खिलाफ रविवार को गोंडा जिले के इटियाथोक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा गोंडा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इसी क्षेत्र के थाना इटियाथोक क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास स्थित एक मैदान में तीन अप्रैल को देर शाम केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को डेंजर डॉग और बकरी कहा था।
इसके बाद ही प्रशासन ने कार्यकर्ता सम्मेलन की सीडी तैयार कराई थी। उड़ाका दल के प्रभारी कृपाल सिंह ने रविवार को थाना इटियाथोक में बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।