केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा नें अपनें पुरानें साथी मुलायम सिंह यादव पर रक्षा सौदों में दलाली खानें का गंभीर आरोप लगाया है। बेनी बाबू का कहना है कि मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थें ,तब उन्होनें टाटा ट्रकों की खरीद फरोख्त में घोटाला किया था। जिसके बारे में जानकारी इंटरनेट पर भी ली जा सकती हैं। साथ ही बेनी प्रसाद वर्मा नें भाजपा औऱ सपा के बीच मैच फिक्स होने की बात करते हुये कहा कि दोनों पार्टियां वोटों के ध्रुवीकरण करके आपस में हिंदू और मुस्लिम वोटों का बंटवारा चाहती है,ताकि चुनावी लाभ उठाया जा सकें। बेनी प्रसाद वर्मा नें ये बातें आज अपनें आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
बेनी नें कहा कि मुलायम सिंह कांग्रेस का विरोध कर रहें और भाजपा से अंदर ही अंदर हाथ मिलायें हुये हैं। मुलायम ये न समझे कि उनके ऊपर के सीबीआई के केस खत्म हो गयें हैं। अभी एक और फाइल खुलना बाकी है और ये फाइल है टाटा ट्रक के खरीद की जब मुलायम रक्षा मंत्री हुआ करते थे। इस फाइल पर मुलायम सिंह के दस्तखत है जिसके जरिए पैंतीस लाख का टाटा ट्रक एक करोड़ पंद्रह लाख में खरीदा गया था। कुल छह सौ करोड़ का सौदा हुआ था। जिसकी फाइल सीबीआई के अलमारी में बंद है। और इसे राहुल गांधी खोलेगें।
बेनी बाबू के अनुसार अभी सीबीआई का केस है इनके ऊपर। टाटा ट्रक का ही है 600 करोड़ का। जब डिफेंस मिनिस्टर थे तो डिफेंस में जो भी टेंडर फाईनल होता है। उसपर डिफेंस मिनिस्टर के साइन होते है।तब फाइनल होता है। टाटा ट्रक के एक ट्रक की कीमत 35 लाख रुपये और खऱीदा गया एक करोड़ पंद्रह लाख में। सीबीआई में इनके ऊपर आर्डर हो गया। दबा पड़ा है अभी भी ,उभर सकता है । नेट पर देख लो मिल जायेगा। लेकिन बीजेपी आ गयी ड्राप हो जायेगा। इसलिये मोदी आ जाये। राहुल गांधी न आ जाये। राहुल गांधी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का संकल्प कर रहें हैं। राहुल गांधी नें नारा दे दिया है राहुल गांधी के नौ हथियार खत्म करेगें भ्रष्टाचार।
गोरखपुर में मोदी की रैली और वाराणसी में मुलायम की रैली में एक दूसरे पर हमलें किये जानें को नाटक बताते हुये बेनी नें कहा कि इन दोनों के बीच मैच फिक्स हैं और ये मैच फिक्सिंग तब से चल रही हैं। जब अटल बिहारी की सरकार एक वोट से गिर गयी थी। तब मुलायम नें सोनिया का सर्मथन नहीं किया था और अडवाणी को चुनाव में जानें को कहा था। अडवाणी नें इस बात की उल्लेख अपनी किताब माई कंट्री माई लाइफ में किया है।
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि मैच फिक्स है मोदी और मुलायम , बीजेपी औऱ सपा में। वरना 1990 में जो बाबरी मस्जिद में जो गोली चली थी। इन्होने राम जन्म भूमि थाना क्यो बना दिया , नवंबर में। गोधरा के बाद इन्होने वहां जाकर मुसलमानों चुनाव क्यो लड़ाया सपा नें। गोधरा के बाद सपा के उम्मीदवार थे। जहां मुस्लिम आबादी थी। वहां सपा के उम्मीदवार थें। पंद्रह दिन जाकर कैपेंन किया था।ताकि मोदी जीत जायें और जो सोनिया गांधी को सर्मथन देने का वादा किया था।
1999 में जब अटल जी की सरकार गिर गयी थी। इनकी और अडवाणी जी का बात हुयी। अडवाणी जी ने कहा आप सर्मथन न कीजिए। 1999 में सरकार गिरने के बाद इनकी सरकार पांच साल चली थी। माई कंट्री और माई लाइफ लिखा है अडवाणी जी नें खुद । ये तो मैच फिक्स है पहले से। उस समय बाबरी मस्जिद कांड हुआ था। ये वीपी सिंह का डाउन करना चाहते थें। आज इनकी नजर में कांग्रेस हैं। कांग्रेस यूपी और दिल्ली में न रहें। भाजपा रहें दिल्ली में । मुलायम सिंह की पांचो उंगलियां घी में। जितने केस है वो छिप जायेगें। अभी हैं केस।बेनी नें एक बार फिर दावा किया कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनावों में यूपी में पचास सीटें जीतेगी।