नई दिल्ली: देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी को भाजपा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश करने से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नाखुश नज़र आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी किरण बेदी के पार्टी में शामिल होने के दिन से ही उन्हें दिल्ली में भाजपा के सीएम उम्मीदवार के रूप में देखे जाने से भागवत नाराज हैं।
उधर, भाजपा द्वारा किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार पेश किए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए संघ के प्रवक्ता राजीव तुली ने कहा कि पार्टी किसे सीएम के रूप में पेश करती है, यह उसका अंदरूनी मामला है इससे संघ को कुछ लेना देना नहीं है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भागवत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि किरण बेदी जैसी महिला के भाजपा में शमिल होने को लेकर वे खुश हैं, लेकिन बेदी को अभी से पार्टी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में देखे जाने को लेकर वो खुश नहीं है। साथ ही भागवत ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये बात किसने उठाई।
गौरतलब है कि गुरूवार को किरण बेदी भाजपा में शामिल हुई थी। बेदी के पार्टी में शामिल होने के अगले ही दिन आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। हालांकि शाजिया इल्मी ने चुनाव ना लड़ने की बात कही है।