कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. लेकिन, जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में एक जूनियर डॉक्टर की बेरहमी से हत्या हुई, उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया.”
उन्होंने कहा, “इस मामले पर एक बार भी ममता बनर्जी का कोई बयान नहीं आया है. ताज्जुब की बात है यह है कि वह विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही हैं. ममता बनर्जी की सरकार सबूतों को नष्ट करने में लगी हुई है. हॉस्पिटल के रिनोवेशन के नाम पर सबूत नष्ट किए जा रहे हैं. सीबीआई को मामले में सबूत ही नहीं मिल पा रहा है.”
इस बीच, कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रया
करने का आश्वासन दिया है. एक आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने कहा कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने हेतु एक समिति गठित करेगा.
यह आश्वासन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद आया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “संगठनों ने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता के संबंध में अपनी मांगें रखी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना है और उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है.”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इसे लेकर पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. हाईकोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.