रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : 4 महीने पहले नहीं अब सिर्फ 60 दिन पहले खुलेगी रिजर्वेशन विंडो

यदि आप भी ट्रेन से सफर करते रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अब तक भारतीय रेलवे में 120 दिन पहले भी टिकट बुक कराने का नियम है. अगर आप 120 दिन वाले नियम के चक्कर में रहेंगे तो आप ट्रेन टिकट से वंचित रह जाएंगे. क्योंकि यह मगर अब यह इतिहास की बात हो गई. ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

अब ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बूक करने का नियम बदल गया है. अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है. पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, मगर अब 60 (यात्रा की तिथी को छोड़कर) हो गई है.

भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे. भारतीय रेलवे ने ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है. भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे.

इस नए आदेश से विदेशी यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही जिन गाड़ियों का एआरपी पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा. ऐसी गाड़ियों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.