दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के कॉपीराइट को लेकर बड़ा फरमान आया है. कॉपीराइट इंटीग्रिटी एडवाइजरी (इंडिया) ने सभी इंटरनेट और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को लोगो, ट्रेडमार्क, वर्ड मार्क और प्रोपराइटरी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि बिना अधिकार वाले किसी भी कंपनी या संस्थान ने इन चीजों का इस्तेमाल किया तो कॉपीराइट कानून के तहत लीगल एक्शन लिया जा सकता है. गौरतलब है कि देश में 22 मार्च से 26 मई, 2024 तक आईपीएल के मैच खेले जाने हैं.
कॉपीराइट इंटीग्रिटी एडवाइजरी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आर गोपालकृष्ण की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जैसा आप सभी को पता है कि आईपीएल को लेकर कुछ कांट्रैक्ट हैं. इसके तहत ब्रॉडकास्ट, कॉमर्शियल पार्टनर और लाइसेंस सहित अन्य अधिकारों को सौंपा गया है. जिन कंपनियों से TATAIPL का कांट्रैक्ट है, सिर्फ वही हमारे प्रोपराइटरी नाम (“IPL Names”), प्रोपराइटरी मार्क और लोगो (“IPL Marks”) व प्रोपराइटरी कंटेंट (“IPL Proprietary Content”) का इस्तेमाल कर सकता है. यह कदम हमारे आधिकारिक ब्रॉडकास्टर, कॉमर्शियल पार्टनर और लाइसेंसधारियों के हितों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं. इसमें साफ कहा गया है कि IPL इस टूर्नामेंट के सभी नाम जैसे IPL नाम, IPL मार्क और IPL प्रोपराइटरी कंटेंट का ऑनर है.
जानिये, क्या है इस लेटर में
लेटर के जरिये कॉपीराइट इंटीग्रिटी ने कहा है कि बिना अधिकार हासिल किए या पार्टनर बने कोई भी IPL नाम, IPL चिन्ह ओर IPL प्रोपराइटरी का इस्तेमाल नहीं करेगा. यह एडवाइजरी खासतौर से इंटरनेट पोर्टल, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म और वैल्यू एडेड सर्विस प्रोवाइडर्स को जारी की गई है.
नियमों से छेड़छाड़ की अथवा इसका उल्लंघन किया तो….
इस लेटर में साफ कहा गया है कि अगर किसी कंपनी या संस्थान ने उपरोक्त नियमों से छेड़छाड़ की अथवा इसका उल्लंघन किया तो हम सबसे पहले आपके साथ मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे. ऐसा कोई भी काम JioCinema को मिले विशेष अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा. लिहाजा ऐसी कंपनियों या संस्थान के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं होगा. TATA IPL 2024 के ब्रांड और कंटेंट प्रोटेक्शन की गाइडलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.iplt20.com पर उपलब्ध है. अगर किसी का कोई सवाल या इंक्वायरी है तो bcciipl@copyrightintegrity.com पर बिना किसी झिझक के संपर्क कर सकता है.