नई दिल्ली: छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस 11’ शो जीत लिया है। रविवार को हुए ग्रैंड फ़िनाले में होस्ट सलमान ख़ान ने विनर के नाम का ऐलान किया। टीवी की बहू हिना ख़ान ने कड़ी टक्कर दी, मगर रनर-अप रहीं। शिल्पा ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किये हैं। शो में अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म पैड मैन को लेकर पहुंचे और सलमान के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।