BSEB Bihar 12th रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

पटना,बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 12 वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट आज शाम 4 बजे के बाद जारी कर दिया गया। इस बार साइंस स्ट्रीम से 45% छात्र सफल घोषित किए गए हैं तो वहीं कॉमर्स में 82% छात्रों ने सफलता पाई है। रिजल्ट थोड़ी-ही देर में समिति की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आपको इसके लिए बस थोड़ा-सा इंतजार करना पड़ेगा।

वहीं, मैट्रिक का रिजल्‍ट 20 जून को जारी होगा परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग,कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी।

समिति सभागार में बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट जारी किया।  इस अवसर पर आर०के०महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहे।

नतीजे घोषित होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर हुई थीं।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट www.bsebssresult.com/bseb/biharboardonline.bihar.gov.in एवं biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा।

बता दें कि 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे। 2017 की बात करें तो रिजल्ट में बहुत गिरावट आई थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को बेहतर अंक प्राप्त करने की संभावना है। कला, वाणिज्‍य तथा विज्ञान तीनों संकाय में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है।