पटना : बिहार सरकार ने स्नातक पास करने वाली छात्राओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ये फैसला लिया।
कैबिनेट ने इसके लिए कुल 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 24 अप्रैल, 2018 के बाद स्नातक करने वाली प्रत्येक छात्रा को कन्या उत्थान योजना के तहत एकमुश्त 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से इस साल करीब 1.25 लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा।
बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें भवन निर्माण, पदों के सृजन का प्रस्ताव आदि शामिल है। अपराध अनुसंधान के लिए कुल 132 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें पुलिस उपाधीक्षक (विशेष अपराध), आशु सहायक अवर निरीक्षक और चालक सिपाही के पद शामिल हैं।
इसके अलावा भवन निर्माण कार्य विभाग को 1 करोड़ 75 लाख 41 हजार 768 रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके तहत जरूरी भवनों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कैबिनेट ने 30 पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
वहीं, भागलपुर में बनने वाले भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) को 80 एकड़ मुफ्त जमीन देने के लिए मंजूरी दी गई है। इसके तहत जिले के सबौर प्रखंड में स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध जमीन को आईआईटी भागलपुर को हस्तांतरित किया जाएगा।