पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर शनिवार को डीजीपी एसके सिंघल पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ तीन एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बैठक करने के बाद डीजीपी ने कहा कि एक-एक बिंदु पर जांच चल रही है। पुलिसिया कार्रवाई अब तक कहां पहुंची है? उसका विश्लेषण करने के लिए पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बहुत डिटेल और बारीकियों के साथ बात हुई है। मामला अतिसंवेदनशील और बहुत उलझा हुआ है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग काम पर लगी हुई है। इनकी जांच चल रही है।
डीजीपी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा। डीजीपी के साथ सीआइडी के एडीजी विनय कुमार, एडीजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, पटना आइजी संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी एसपी आदि मौजूद थे।
डीजीपी ने कहा कि कई बेसिक चीजों के अलावा ह्यूमैन एंगल, वैज्ञानिक साक्क्ष जुटाने का काम चल रहा है। यह मामला विशुद्ध रूप से कांट्रेक्ट कीलिंग का है। कांट्रैक्ट कीलिंग के कारणों की जांच चल रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत कम समय में इस मामले का खुलासा हो जायेगा।