आभावो के बीच रहकर जगदीशपुर ब्लॉक के दुल्हीनगंज बाजार में एक छोटी पान खैनी कि दुकान करने वाले सुरेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक ने 91.6 प्रतिशत अंक ला कर एचएनके हाई स्कूल आरा का ही न केवल मान बढ़ाया बल्कि अपने गाँव असनी का भी मान बढ़ाया है अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को बताया उसने बताया कि पिता की माली हालत ने ही उसे प्रेरीत कर आगे बढाया।
घर का काम व पिता के न रहने पर दुकान चला कर व आभाव से बिना डरे जितना मिला उसी में खुश रह अपने लक्ष्य पर नजर जमाये रहा रात को जग कर सेल्फ स्टडी किया और प्रतिदीन 8 किलोमिटर साईकिल चला पढाई करने जाता रहा।