जब बिलावल ने उगला मोदी के खिलाफ ज़हर….

कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने नरेंद्र मोदी को गुजरात और कश्मीर का कसाई बताया है। बिलावल ने कहा, ‘कश्मीर में ढाए जुल्मों से ध्यान हटाने के लिए वे हम पर आरोप लगाते रहते हैं। उनसे उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।’ अतिवादी हैं मोदी…

28 साल के बिलावल 17 अक्टूबर को कारसाज में एक रैली में स्पीच दे रहे थे।जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल ने कहा, ‘मोदी अतिवादी (एक्स्ट्रीमिस्ट) हैं। उनसे जुड़ाव की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।’ ‘वो पाकिस्तान पर आरोप इसलिए लगाते हैं क्योंकि कश्मीर में ढाई जा रही भारतीय आर्मी की बर्बरता को छिपाया सकें।’ बिलावल ने ये भी कहा, ‘कश्मीर घाटी के लोग अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

बिलावल ने नवाज सरकार के सामने 4 मांगें रखीं।उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 27 दिसंबर को एक बड़ा मार्च निकाला जाएगा। बिलावल की मांगों में नेशनल सिक्युरिटी पर एक पार्लियामेंटरी कमेटी बनाना, पनामा पेपर्स पर पीपीपी का बिल पास किया जाना, चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर पूर्व प्रेसिडेंट आसिफ जरदारी का प्रपोजल और विदेश मंत्री का तुरंत अप्वाइंटमेंट है।

बिलावल ने कहा, ‘पीएम नवाज शरीफ की पॉलिसीज के चलते ही पाकिस्तान कमजोर हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मियां साहिब, आप नेशनल एक्शन प्लान को लागू करने में नाकाम रहे हैं। अगर लोग सपोर्ट करें तो हम पाकिस्तान बदल देंगे।

बिलावल ने कहा, ‘हमारे इलाके में आतंकवाद से पीस, डेवलपमेंट और सिक्युरिटी को खतरा है। ट्रैजेडी तो ये है कि हमारा पड़ोसी मुल्क भारत आतंक को पनाह देता है।’ बता दें कि 17 सितंबर को गोवा में ब्रिक्स समिट में मोदी ने कहा था, ‘हमारे पड़ोस का एक मुल्क आतंकवाद को पाल-पोस रहा है।’