हर्षवर्धन के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को 11 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग के बाद पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से हर्षवर्धन को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
घोषणा से पहले विजय गोयल ने भी कहा कि वह हर्षवर्धन के नाम पर उन्हें हर्ष है। गौरतलब है कि पहले बीजेपी की तरफ से विजय गोयल भी इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और हर्षवर्धन का नाम आगे आने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी थी, लेकिन बाद में मीडिया के सामने आकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह इस पद के लिए रेस में नहीं हैं।
इसी के साथ राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ही इस बार दिल्ली के चुनावों में विजय का वरण करेगी। आडवाणी ने भी इस मौके पर बोलते हुए कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी को शुरूआत से देखा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार नतीजे बेहद अच्छे होंगे। हर्षवर्धन चार बार विधायक रह चुके हैं।